टेलीविजन प्रसारण क्षेत्र में रिलायंस ब्रॉडकास्ट

नई दिल्ली | टेलीविजन प्रसारण क्षेत्र में उतरने की रणनीति के तहत अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क लिमिटेड ने अमेरिकी मीडिया समूह सीबीएस कॉरपोरेशन के साथ संयुक्त उपक्रम बनाने का फैसला किया है। इसमें दोनों कंपनियों की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी होगी। इसके जरिए रिलायंस टीवी चैनलों का स्वामित्व लेगी और परिचालन करेगी। कंपनी ने बीएसई और एनएसई को यह जानकारी दी। आरबीएन की मल्टीमीडिया क्षेत्र में मौजूदगी और सीबीएस से मिलने वाले कंटेंट के बूते रिलायंस को देश के टेलीविजन उद्योग में अच्छी खासी हिस्सेदारी हासिल करने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा कि प्रस्तावित उपक्रम में भारत, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश और मालदीव के कार्यक्रम अधिकार लिए जाएंगे। शुरुआत में संयुक्त उपक्रम अंग्रेजी भाषा के मनोरंजन चैनल का प्रसारण करेगा। बाद के चरण में उपक्रम हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी मनोरंजन चैनल शुरू करेगा। आरबीएस और सीबीएन ने इस बारे में 19 जून को गैर बाध्यकारी शर्तो पर दस्तखत किए। आरबीएन देश में सबसे बड़े रेडियो नेटवर्क 92.7 बिग एफएम का परिचालन करती है। सीबीएस कॉरपोरेशन अमेरिका का नंबर एक प्रसारण नेटवर्क है। सीबीएस ने अमेरिका के कई हिट शो मसलन सीएसआई, एनएसआईसी, अमेरिकाज नेक्स्ट टॉप मॉडल और ओपरा विंफ्रे बनाए हैं।

My Blog List