Space, just 100km from Bangalore - Bangalore - City - The Times of India http://ping.fm/C3uqP
टेलीविजन प्रसारण क्षेत्र में रिलायंस ब्रॉडकास्ट

नई दिल्ली | टेलीविजन प्रसारण क्षेत्र में उतरने की रणनीति के तहत अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क लिमिटेड ने अमेरिकी मीडिया समूह सीबीएस कॉरपोरेशन के साथ संयुक्त उपक्रम बनाने का फैसला किया है। इसमें दोनों कंपनियों की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी होगी। इसके जरिए रिलायंस टीवी चैनलों का स्वामित्व लेगी और परिचालन करेगी। कंपनी ने बीएसई और एनएसई को यह जानकारी दी। आरबीएन की मल्टीमीडिया क्षेत्र में मौजूदगी और सीबीएस से मिलने वाले कंटेंट के बूते रिलायंस को देश के टेलीविजन उद्योग में अच्छी खासी हिस्सेदारी हासिल करने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा कि प्रस्तावित उपक्रम में भारत, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश और मालदीव के कार्यक्रम अधिकार लिए जाएंगे। शुरुआत में संयुक्त उपक्रम अंग्रेजी भाषा के मनोरंजन चैनल का प्रसारण करेगा। बाद के चरण में उपक्रम हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी मनोरंजन चैनल शुरू करेगा। आरबीएस और सीबीएन ने इस बारे में 19 जून को गैर बाध्यकारी शर्तो पर दस्तखत किए। आरबीएन देश में सबसे बड़े रेडियो नेटवर्क 92.7 बिग एफएम का परिचालन करती है। सीबीएस कॉरपोरेशन अमेरिका का नंबर एक प्रसारण नेटवर्क है। सीबीएस ने अमेरिका के कई हिट शो मसलन सीएसआई, एनएसआईसी, अमेरिकाज नेक्स्ट टॉप मॉडल और ओपरा विंफ्रे बनाए हैं।
आज साल का सबसे लंबा दिन

नई दिल्ली | 21 जून को इस साल का सबसे लंबा दिन होगा। करीब 14 घंटे तक सूरज आसमान में रहेगा। विज्ञान की भाषा में, गर्मी के दिनों में होने वाली इस घटना को समर सॉल्सटाइस कहा जाता है। यह ऐसा मौका होता है जब पृथ्वी का अक्ष सूर्य की तरफ अधिकतम 23 डिग्री से ज्यादा झुक जाता है। एक ओर जहां खगोलविज्ञान में रुचि रखने वाले इस दिन का इंतजार कर रहे हैं, वहीं इंटरनेट की दुनिया में कुछ लोग 21 जून को लेकर अफवाहें फैलाने में लगे हैं। दो सूरज नहीं नेहरू प्लेनेटेरियम, मुंबई के निदेशक पीयूष पांडे के अनुसार यह सरासर झूठ बात है कि आसमान में 21 जून को दो सूरज नजर आएंगे। इंटरनेट पर चल रहे मेल में कहा गया है कि आसमान में 10 जून से एड्रायड नाम का तारा दिख रहा है, जो 21 जून को पृथ्वी के करीब साढ़े तीन करोड़ मील नजदीक आ जाएगा और इसे खुली आंखों से दोपहर 12.30 बजे आकाश में देखा जा सकेगा। इसके बाद एड्रायड वर्ष 2210 में धरती के इतने नजदीक आएगा। पांडे के अनुसार यह सरासर बकवास है। एड्रायड नाम का कोई तारा नहीं है। असल में, इंटरनेट पर इस तरह के मेल कोई नई बात नहीं है। पिछले साल एक ई-मेल में कहा गया गया था कि 27 अगस्त को पृथ्वी के आकाश में दो चंद्रमा नजर आएंगे क्योंकि मंगल ग्रह बहुत नजदीक आ जाएगा।

My Blog List